यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 73 में से 50 सीटों पर जीत का दावा किया. नतीजे आए तो हुआ भी कुछ ऐसा ही. पश्चिमी यूपी में मुजफ्फरनगर बीजेपी के लिए सबसे खास रहा. 2013 में यहां दंगा हुआ और बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया.
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में कुल 6 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. बुढ़ाना सीट पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराया. चारथावल सीट पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराया. खतौली सीट पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराया. मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराया. मीरापुर सीट पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराया. पुरकाजी सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया. खास बात ये कि एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर सपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे.
वाराणसी
वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. पूर्वांचल पर फतह पाने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और खुद पीएम मोदी ने वाराणसी में जमावड़ा रखा. वाराणसी से पूर्वांचल की फतह का फलसफा बीजेपी के काम भी आया.
वाराणसी की आठ में से 6 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. जबकि बाकी दो सीटों पर उनके सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना ने जीत दर्ज की. अजाघरा सीट सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जीत दर्ज की और सेवापुरी पर अपना दल ने समाजवादी को हराया. वहीं पिंडरा सीट बीजेपी ने बीएसपी को हराया. जबकि रोहनिया, शिवपुर सीट पर बीजेपी ने सपा को हराया. इसके अलावा वाराणसी छावनी, वाराणसी उत्तर और वाराणसी दक्षिण सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को मात दी.
काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
वहीं नोएडा में भी बीजेपी का परचम लहराया. नोएडा सीट की बात की जाए तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को टिकट मिला. पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी को हराया. हालांकि टिकट बंटवारे के वक्त काफी खींचतान देखने को मिली. लेकिन आखिरकार पंकज ने बंपर जीत के साथ अपने राजनीतिक कद को साबित किया.
बीजेपी को मिली दादरी सीट
दादरी का मुद्दा देशभर में छाया रहा. बीफ के शक में अखलाक की हत्या कर दी गई. बीजेपी ने जहां इसे गौसेवा से जोड़ा. वहीं सपा ने भी इस मसले पर जमकर राजनीति की. अखलाक की हत्या के आरोप में कई लोग जेल गए. बीजेपी ने सपा सरकार पर बेकसूर नौजवानों को फंसाने का आरोप लगाया.
चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहे. इस सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तेजपाल सिंह नागर ने जीत दर्ज की. तेजपाल ने बीएसपी उम्मीदवार सतवीर सिंह गुर्जर को 80 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.