यूपी भगवा रंग में रंग गई है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. ऐसे में बीजेपी अब उन बड़े वादों पर काम करेगी, जो उनकी जीत का आधार बने.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में एंटी रोमियो स्कवायड का गठन करने का वादा किया. न सिर्फ वादा किया बल्कि चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर युवतियों तक ये संदेश भी पहुंचाया कि बीजेपी की सरकार आने पर रोमियो ने उन्हें परेशान नहीं करेंगे.
Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Liveचुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक एंडी रोमियो स्कवायड बनाया जाएगा और सभी की सुरक्षा की जाएगी.
Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Liveबीजेपी का दूसरा बड़ा मुद्दा अवैध बूचड़खाने बंद करना था. यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के तमाम नेता ये मुद्दा उठाते रहे. खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मंचों से बूचड़खाने बंद करने का ऐलान किया. अमित शाह ने अपने भाषणों में कहा कि यूपी में खून की नहीं दूध की नदियां बहेंगी. योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर आजतक से कहा कि वह गौ सेवा जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खाने बंद किए जाएंगे. योगी ने कहा कि चुनाव के पहले जो वादे किए गए वो सभी पूरे किए जाएंगे.