लखनऊ में समाजवादी पार्टी में चल रही सुलह की कोशिशों के बीच सपा नेता रामगोपाल यादव ने एक अलग ही दांव चल दिया है. रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि 229 में से 212 विधायक अखिलेश यादव के साथ हैं. रामगोपाल के मुताबिक 68 में से 56 एमएलसी और कुल 24 में से 15 सांसद अखिलेश गुट के साथ हैं और यही दावा वह चुनाव आयोग में दायर करेंगे. रामगोपाल यादव बोले कि असली समाजवादी पार्टी वही है जो अखिलेश यादव के साथ है, हम चुनाव जीतकर अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. उन्होंने दावा किया कि साइकिल चुनाव चिन्ह अखिलेश गुट को ही मिलना चाहिए.
वहीं समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर दावा ठोंकने के लिए अखिलेश गुट फिर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा, जिसमें वह अपने समर्थन के सभी विधायक, सांसद और एमएलसी की लिस्ट सौंपेगा. यह मुलाकात
शुक्रवार शाम 3 से 4 बजे तक हो सकती है. अखिलेश खेमा चाहता है कि वह मुलायम के खेमे से पहले सभी कागज़ी कार्रवाई पूरी कर लें, जिसके कारण दूसरा गुट अपना मजबूत दावा पेश ना कर पाए. वहीं अखिलेश गुट ने बैंकों
को भी सूचना दी है कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के दस्तखत से ही बैंक से राशि निकाली जाए.