एक कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने कहा था कि कालाधन कभी-कभी अर्थव्यवस्था को बचाता है इसपर बहुत हंगामा हुआ लेकिन जो मैंने कहा था वो अब तो दुनिया के बड़े इकोनॉमिस्ट भी वही कहने लगे है. अखिलेश ने कहा
दुनिया के सभी बड़े अर्थशास्त्री आज कह रहे हैं कि इस नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया, यही बात मैंने इन्हीं के हवाले से कही थी तब लोगों ने मेरी आलोचना की थी लेकिन अब सबको इसका एहसास होने लगा है. अखिलेश यादव ने कहा कि
पैसा नहीं उसका लेन-देन काला होता है, कैश निकासी की सीमा हटते ही जमाखोरी दोबारा शुरू हो जाएगी. अखिलेश बोले कि हमने जो वादे किए उन्हें पूरा किया है, हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है.
जानिए क्या कहा अखिलेश ने:-
- जब तक आप और हम नहीं चाहे तब तक भ्रष्टाचार नहीं ख़त्म हो सकता.
- सैलरी वाले भले ही अपना घर चला ले लेकिन फैक्ट्री का मजदूरों का और किसानों का बहुत बुरा हाल है.
- जैसे ही पाबंदी हटेगी लोग फिर पैसा इकठ्ठा करना शुरू कर देंगे.
- अच्छे दिन एक सपना था और कैशलेस उससे भी बड़ा सपना है, अच्छे दिन वालों ने क्या किया सबको लाइन में खड़ा कर दिया.
- जो लोग डिजिटल इंडिया की बात कर रहे है उन्होंने इस पर क्या किया है, क्या लोगों को एटीएम की कतारों में खड़ा करना डिजिटल इंडिया है ? लाइन में खड़ा होना ही डिजिटल इंडिया है, तो सोचो कैशलेस इंडिया का रूप क्या होगा.
- साधू संतो ने कहा कि अब तो चंदे के लिए भी हमें स्वाइप मशीन लेकर घूमना होगा.
- आने वाले समय में समाजवादी सरकार लौट रही है, ये मैं नहीं कह रहा जनता कह रही है.
- अखिलेश ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन देने के लिए किसानों का शुक्रिया अदा किया.
बहरहाल अखिलेश यादव ने नोटबंदी और अपनी सरकार पर तो खूब बोले लेकिन पार्टी के भीतर मचे घमासान पर चुप्पी साधे रहे.