scorecardresearch
 

अखिलेश संग कॉन्फ्रेंस में राहुल बोले- RSS से मायावती की तुलना ठीक नहीं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बीएसपी अध्यक्ष मायावती का आदर करते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से उनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए.

Advertisement
X
राहुल और अखिलेश ने रविवार को लखनऊ में संयुक्त प्रेस वार्ता की
राहुल और अखिलेश ने रविवार को लखनऊ में संयुक्त प्रेस वार्ता की

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बीएसपी अध्यक्ष मायावती का आदर करते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से उनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए.

बीजेपी-बीएसपी में बहुत फर्क
राहुल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा, कांशीराम जी की तरह मैं मायावती जी का भी निजी रूप से आदर करता हूं. प्रदेश में बीएसपी ने सरकार चलायी, उसने कुछ गलतियां भी की, लेकिन मायावती के प्रति मेरा आदर बना रहा है. बीजेपी और बीएसपी में बहुत बड़ा फर्क है.

एक हिन्दुस्तानी को दूसरे से लड़ाती है बीजेपी
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, बीजेपी क्रोध और नफरत फैलाकर एक हिन्दुस्तानी को दूसरे से लड़ाती है. उसकी विचारधारा से देश को खतरा है. मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है. देश को आगे बढ़ना है, तो हर धर्म के लोगों को एक साथ खड़े होना होगा. इस देश को तोड़कर आगे नहीं ले जाया जा सकता. मायावती जी और संघ में तुलना मत करिये.

Advertisement

वहीं बीजेपी को हराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक मंच पर लाने की कोशिश के तहत इस गठबंधन में मायावती को भी साथ लेने की जरूरत से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि मायावती इस गठबंधन में बहुत ज्यादा जगह (हिस्सेदारी) मांगती, उतनी मैं और राहुल नहीं दे पाते.

Advertisement
Advertisement