scorecardresearch
 

पहले रोड शो फिर अखिलेश-राहुल पर तीखे वार, अब काशी में पीएम मोदी की चुनावी नाइट

वाराणसी की चुनावी पिच पर पीएम मोदी की नॉट आउट पारी रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही. शनिवार को पीएम मोदी की इनिंग जिस स्कोर पर खत्म हुई थी रविवार को उसी स्कोर से मोदी ने आगे की बैटिंग शुरू की.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

वाराणसी की चुनावी पिच पर पीएम मोदी की नॉट आउट पारी रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही. शनिवार को पीएम मोदी की इनिंग जिस स्कोर पर खत्म हुई थी रविवार को उसी स्कोर से मोदी ने आगे की बैटिंग शुरू की. अगले दिन मोदी ज्यादा तेज और ज्यादा आक्रामक होकर खेले. मोदी की इस इनिंग से महाभारत के चक्रव्यूह की याद आ गई.

पीएम के रोड शो में जनसैलाब
दरअसल ये 40 सीटों के चक्रव्यूह का वो आखिरी दरवाजा है जिसपर खुद प्रधानमंत्री मोदी खड़े है. वाराणसी में दूसरे दिन भी देश के पीएम का डोर टू डोर कैंपेन जारी रहा. मोदी के इस वीकएंड मेगा शो पर काशी में गजब की गर्मी दिखी. दूसरे दिन मोदी के रोड शो की शुरुआत पांडेयपुर चौराहा से हुई. हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग-पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल चौराहा से काशी विद्यापीठ तक मोदी का काफिला चला.

Advertisement

काशी विद्यापीठ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
बता दें, मोदी दोपहर बाद हेलिकॉप्टर से वाराणसी पहुंचे और 20 मिनट बाद उनका काफिला काशी की सड़कों से गुजर रहा था. रोड शो की भीड़ बता रही थी कि बीजेपी के कैंपेन मैनेजरों का ग्राउंड वर्क ठीकठाक रहा. समर्थकों की तादाद बीजेपी की हौसला अफजाई वाली दिखी. चार घंटे तक मोदी की काशी परिक्रमा चलती रही. रोड शो के दूसरे राउंड का क्लाइमेक्स काशी विद्यापीठ में हुआ जहां पीएम ने रैली की और अखिलेश-राहुल पर कुछ करारे ताजे वार किए.

अच्छे दिन के आस, काशी के साथ
काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'पिछली सरकारें बनारस के विकास को लेकर सिर्फ तिकड़म करती रही हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना रहा है. लेकिन इन तिकड़मों से बनारस का कुछ नहीं हो सका. बनारस के आधुनिकीकरण, इसके कायाकल्प की जरूरत है और मेरा सपना है कि बनारस को एक विश्वस्तरीय आधुनिक शहर में तब्दील कर दूं.' मोदी ने कहा कि बनारस के लोग इस शहर को दुनिया की कल्पनाओं का शहर बनाया जा सकता है, इसके लिए सिर्फ अवरोधों को दूर करना होगा.

काशी से पीएम मोदी का 'अपनापन'
मोदी ने कहा, 'लोगों की जीवन में कम से कम एक बार बनारस घूमने की इच्छा होती है, क्योंकि बनारस कोई शहर नहीं है, बल्कि एक जीती जागती विरासत है'. पीएम ने कहा, 'एसपी, बीएसपी, कांग्रेस एक दूसरे की बुराई करते थे, लेकिन एक बात पर तीनों इकट्ठे हो गए. 8 नवंबर रात जब उन्होंने नोटबंदी का फैसला लिया'. पीएम ने कहा कि 70 साल तक जिसने देश को लूटा है उसे अब लौटाना ही पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश ने यूपी में वोट के हिसाब से नापतौल कर काम किया.

Advertisement

वाराणसी में जीत बीजेपी के लिए जरूरी
पीएम मोदी दो दिनों से काशी में हैं. रविवार की रात भी प्रधानमंत्री वाराणसी में ही बिताएंगे. पीएम मोदी 2012 का रिकॉर्ड दुरुस्त करने पर आमादा दिख रहे हैं, क्योंकि वाराणसी उनकी संसदीय सीट है, क्योंकि 2012 में बीजेपी ने 8 में से सिर्फ तीन सीटें जीती थीं, क्योंकि यहां क्लीन स्वीप नहीं हुआ तो यही कहा जाएगा कि जनता ने पीएम के चेहरे को नहीं दूसरे मुद्दो को तवज्जो दिया. इसलिए पीएम यहां डटे हैं और आप कह सकते हैं कि काशी को कांटाविहीन बनाने के लिए मोदी ने यहां खुद को झोंक दिया.

राहुल-अखिलेश ने भी झोंकी ताकत
वहीं पीएम मोदी के मेगा शो के जवाब में अखिलेश-राहुल भी पूर्वांचल की पिच पर पारी जमाने में लगे हैं. दोनों ने रविवार को पूर्वांचल में तीन-तीन रैलियां की. वाराणसी की आठ सीटों पर अल्पसंख्यकों की अच्छी खासी आबादी से अखिलेश राहुल गांधी को बेहद उम्मीद होगी. वाराणसी के मुसलमानों के लिए भी ये कम अहम चुनाव नहीं है.

पीएम मोदी को काशी में जीत पसंद है. लेकिन काशी की जीत यूपी जीते बगैर कारगर नहीं हो पाएगी. यूपी जीतना मोदी के लिए उनके कई मंत्रियों के लिए भी जरूरी है. इसलिए मोदी कैबिनेट के दर्जन भर मंत्रियों का डेरा-डंडा भी यहीं जमा है.

Advertisement

टिकट कटने से बीजेपी विधायक अब भी नाराज
बहरहाल, बीजेपी की तमाम कोशिशें के बावजूद वो काशी को सेफ नहीं मान सकती. वाराणसी दक्षिण सीट से सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी के दिल का दर्द अभी भरा नहीं है. खुद पीएम मोदी का मरहम भी कारगर नहीं रहा. यूपी के नतीजों से मोदी के कई कैबिनेट मंत्रियों के जनाधार का भी टेस्ट हो जाएगा. पीएम समेत 8 केंद्रीय मंत्री यूपी से हैं और जीत-हार से ये तय होगा कि जनता की नजरों में वो कहां खड़े हैं.

-मोदी खुद वाराणसी से लोकसभा सांसद हैं जहां आठ विधानसभा सीटें हैं, 3 बीजेपी के पास है, 1 अपना दल के पास, 2 बीएसपी के पास, एक-एक सीट कांग्रेस-एसपी के कब्जे में है.

-राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा सांसद हैं, जहां 9 विधानसभा सीट है, 7 एसपी के पास है, 1 बीजेपी के पास, 1 कांग्रेस के कब्जे में है.

-उमा भारती झांसी से लोकसभा सांसद हैं, जहां चार विधानसभा सीट है, 2 एसपी के पास, 1 बीजेपी के पास, 1 बीएसपी के पास है.

-कलराज मिश्र देवरिया से लोकसभा सांसद हैं, जहां सात विधानसभा सीट है, 5 एसपी के पास है, 1 बीजेपी के पास, 1 कांग्रेस के पास है.

-मनोज सिन्हा गाजीपुर से लोकसभा चुनाव जीते. 2012 में यहां की 7 सीटों में से 6 एसपी की और 1 कौमी एकता दल की झोली में गई थी.

Advertisement

-मेनका गांधी की लोकसभा सीट पीलीभीत की 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर एसपी का और 1 पर बीजेपी का कब्जा है.

-संतोष गंगवार बरेली से सासंद हैं, जहां 9 विधानसभा सीटे हैं, 3 बीजेपी, 3 एसपी, 2 बीएसपी, 1 आईईएमसी के पास है.

-शाहजहांपुर की सांसद कृष्णा राज के संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट है, 3 पर एसपी का, 2 पर बीएसपी का और 1 पर बीजेपी का कब्जा है.

इन सब मंत्रियों को भी मोदी के नाम और मोदी के काम का सहारा है, इसलिए पीएम मोदी अगर यूपी में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं तो ये इन मंत्रियों की सेहत के लिए भी अच्छी बात है.

Advertisement
Advertisement