यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मंगलवार को कौशांबी के चायल विधानसभा के कादीपुर पशु मैदान में चुनावी रैली में अखिलेश ने कहा कि लोग नोटबंदी की लंबी लाइन को नहीं भूले हैं.
अखिलेश ने यहां कहा, 'आप लोग बताओ किसी का पांच सौ, एक हजार बचा, सबने अपने नोट लंबी लाइन लगाकर जमा कर दिया, बताओ आप कहां मिला कालाधन? और प्रधानमंत्री मोदी अभी भी किसानों से कर्ज माफ करने के लिए मौका मांग रहे हैं.
अखिलेश ने सपा के विकास कार्यों को गिनाते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा की सपा सरकार ने किसानों के लिये 1600 करोड़ जारी किए. 50 हजार तक के कर्ज जो ग्रामीण बैंकों से थे, उन्हें माफ किया.
नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की बैंक की लाइन में हुई मौतों पर पीएम मोदी और बीजेपी चुप रहे. जबकि उनकी सरकार ने हर मृतक के परिवार को मुआवजा दिया.
अखिलेश ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार आने पर पेंशन योजना की राशि 500 से बढ़ाकर एक हजार कर दी जाएगी. सपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. बाकी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं हैं. सीएम ने बसपा प्रमुख मायावती की सरकार की खामियों को भी गिनाया.
सपा मुखिया का स्वागत पार्टी नेता चंद्रबली पटेल, मंझनपुर से प्रत्याशी हेमंत टुन्नू, सिराथू से प्रत्याशी वाचस्पति, चायल से कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी तलत अज़ीम ने किया.