यूपी के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को दोबारा सत्ता तक पहुंचाने की कोशिशों में जुटे आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. रामपुर से सपा विधायक आजम खान ने आजतक से बातचीत में पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बादशाह' बहुत धमकियां दे रहे हैं.
आजम खान ने गुजरात दंगों को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि हमारी बदकिस्मती है कि कातिल को मसीहा कहना पड़ रहा है. वहीं राहुल गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब बड़ी लकीर खींचने का वक्त आ गया है.
रामपुर सीट से सपा उम्मीदवार आजम खान से जब आसपास के इलाकों को नजरअंदाज कर बस रामपुर के विकास पर ध्यान देने को लेकर विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछा गया तो वह कहते हैं, अगर यहां एक-दो सड़कें ज्यादा बन गईं, तो दिक्कत क्या है. मोदी जी को इस बात से क्यों परेशानी है कि रामपुर को 24 घंटे बिजली मिल रही है.
वहीं अपनी बुलडोदर इमेज के सवाल पर आजम कहते हैं, 'मैंने जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों जेल भजा. उन जमीनों पर 2500 नए मकान बनाए. यह सबकुछ मैंने अपने लिए नहीं किया.'
बता दें कि यूपी चुनावों के दूसरे चरण में आजम खान की सीट रामपुर में भी मतदान हो रहे हैं. यहां उनकी टक्कर बसपा उम्मीदवार डॉ. तनवीर अहमद, बीजेपी के शिव बहादुर सक्सेना से हैं. वहीं इस बीच रामपुर के रजा डिग्री कॉलेज में मतदान केंद्र पर बसपा और सपा समर्थकों के बीच झड़प की भी खबर है.