उत्तर प्रदेश में अगले महीने से शुरू हो रहे विधानसभा चुनावों की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने सपा पर भी जमकर निशाना साधा.
केशव प्रसाद मौर्य ने आजतक से बातचीत में कहा, 'आज समाजवादी पार्टी की टिकटों की घोषणा नहीं, बल्कि सैफई परिवार में छह महीने से जो नाटक चल रहा था, उसका पर्दा फाश हुआ है.' सपा में पिछले दिनों जारी घमासान को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए मौर्य ने कहा, 'पिता-पुत्र, चाचा-भतीजा, बुआ भतीजा सब पहले से ही एक हैं. मुलायम सिंह पिता और विपक्ष दोनों की भूमिका में दिख रहे थे.'
इसके साथ ही मौर्य ने यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि यूपी की जिस जनता ने अखिलेश को सीएम बनाया, वही अब उन्हें हराने जा रही है. उन्होंने कहा, 'जनता यूपी में कमल खिलाने जा रही हैं.'
वहीं बीजेपी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी के सवाल पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं, '15 प्रतिशत बहरी लोगों को टिकट दिया गया है, लेकिन पार्टी ने जिताऊ नेताओं को ही टिकट दिया है.' इसके साथ ही वह चेतावनी भरे लहजे में कहते हैं, 'कार्यकर्ताओं को नाराजगी का अधिकार है, लेकिन अगर कोई सीमा को पार करेगा तो उस पर करवाई की जाएगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं को कह दिया गया है कि जल्द ही चुनाव तैयारियों में जुटकर पार्टी को जीतने में लग जाएं.'
वहीं बीजेपी पर अक्सर ही सांप्रदायिकता भड़काने के आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष मौर्य कहते हैं, 'हम पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाने से पहले कैरना, बुलंदशहर, मुज़फ्फ़रनगर को भी ध्यान रखना चाहिए.' इस दिनों संगीत सोम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, हालांकि उसके बारे में मौर्य कहते हैं कि वह वीडियो पुराना चुका है.