scorecardresearch
 

यूपी चुनाव: विदाई के बाद ससुराल जाने की जगह वोट डालने पहुंची दुल्हन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए रविवार को हो रही वोटिंग के दौरान सभी की नजरें एक जोड़े पर जा टिकी. यह जोड़ा शादी करने के ठीक वोट डालने पहुंचा था.

Advertisement
X
घर से विदाई लेकर ससुराल से पहले पोलिंग बूथ पहुंचा नवविवाहित जोड़ा
घर से विदाई लेकर ससुराल से पहले पोलिंग बूथ पहुंचा नवविवाहित जोड़ा

Advertisement

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए रविवार को हो रही वोटिंग के दौरान सभी की नजरें एक जोड़े पर जा टिकी. यह जोड़ा शादी करने के ठीक वोट डालने पहुंचा था.

दरअसल कन्नौज सदर विधानसभा के करनपुर गांव की निवासी नीतू की शनिवार रात कन्नौज शहर में रहने वाले प्रशांत से शादी हुई. शादी के रीति-रिवाज रविवार सुबह तक चलते रहे. इसके बाद विदाई का वक्त आया, तो नीतू ससुराल जाने से पहले अपने पति के साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पर जा पहुंची.

बूथ पर पत्रकारों से बातचीत में दूल्हे प्रशांत ने कहा कि विदाई के बाद अपनी पत्नी को घर जाने से पहले वह वोट डलवाने लाए हैं, क्योंकि वोट डालना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. वहीं नीतू कहती हैं कि क्षेत्र के विकास के लिए मतदान जरूरी है, इसलिए वह वोट डालने आई हैं.

Advertisement

इस नवविवाहित जोड़े को उनके परिवार से भी समर्थन मिला, जिसकी वजह से वह गृहप्रवेश और शादी के बाद की सभी रिवाजों को पूरा करने के पहले वोट डालकर अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरा करने पहुंचे.

Advertisement
Advertisement