scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी के लिए पिकनिक स्पॉट है अमेठी, रायबरेली : कटियार

यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटे वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पार्टी के स्टार प्रचारक विनय कटियार ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. कटियार ने कहा कि प्रियंका गांधी के लिए अमेठी और रायबरेली पिकनिक स्पॉट है, इसलिए वह टूरिस्ट वीज़ा पर वहां जाती हैं.

Advertisement
X
यूपी चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक विनय कटियार का प्रियंका पर प्रहार
यूपी चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक विनय कटियार का प्रियंका पर प्रहार

Advertisement

यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटे वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पार्टी के स्टार प्रचारक विनय कटियार ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. कटियार ने कहा कि प्रियंका गांधी के लिए अमेठी और रायबरेली पिकनिक स्पॉट है, इसलिए वह टूरिस्ट वीज़ा पर वहां जाती हैं.

बता दें कि प्रियंका गांधी शुक्रवार से रायबरेली में चुनाव प्रचार शुरू करने जा रही हैं. इस कटियार कहते हैं कि यूपी में प्रियंका और उनके भाई राहुल गांधी कितनी भी कोशिश कर लें, उसका परिणाम ज़ीरो ही रहेगा.

कटियार ने इसके साथ ही प्रियंका गांधी द्वारा सिर्फ रायबरेली और अमेठी में ही चुनाव प्रचार करने पर तंज कसा. उन्होंने कहा, यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कहीं और उन्हें प्रचार के लिए बुला ही नहीं रहे हैं, इसलिए वह अमेठी और रायबरेली तक ही सीमित रह गई हैं.

Advertisement

बीजेपी ने इस बार भी चुनावों में राम मंदिर निर्माण का वादा किया है. इससे जुड़े सवाल पर कटियार कहते हैं, 'राम मंदिर अभी तक नहीं बन सका, इसके लिए हम शर्मिंदा हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद राम मंदिर ज़रूर बनेगा. अगर कोर्ट का फ़ैसला हमारे पक्ष नहीं आया, तब उस स्थिति संसद में क़ानून बनाकर मंदिर ज़रूर बनाया जाएगा.'

वहीं कटियार से जब उनके इस वादे पर जनता के भरोसे को लेकर सवाल किया गया तो वह कहते हैं, 'अगर मैं कह रहा हूं, तो यूपी की जनता विश्वास करती है. चुनाव जीतने के लिए जितना ज़रूरी विकास है, उतना ही ज़रूरी राम मंदिर भी है.'

Advertisement
Advertisement