scorecardresearch
 

कौन जीतेगा उत्तर प्रदेश की बाजी? जानें राजनीतिक विश्लेषकों, पत्रकारों और पंडितों की भविष्यवाणी

हमारे सहयोगी चैनल 'इंडिया टुडे' ने इसी राज्य के नतीजों को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों, पंडितों और पत्रकारों से जाना की कौन किस पर भारी है.

Advertisement
X
11 मार्च को आएंगे नतीजे
11 मार्च को आएंगे नतीजे

Advertisement

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. बुधवार को उत्तर प्रदेश और मणिपुर में भी आखिरी चरण की वोटिंग हो गई. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के लिए पहले ही वोटिंग हो चुकी है. अब सभी को 11 मार्च का इंतजार है, जब इन राज्यों के नतीजे घोषित होंगे.

इन पांच राज्यों में से भी सभी को यूपी के नतीजों का खासा इंतजार है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 403 सीटों वाले इस राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला है. एक तरफ सपा-कांग्रेस गठबंधन है तो दूसरी तरफ बसपा है, तो वहीं बीजेपी अपनी केंद्र सरकार के कामों को लेकर मैदान में हुंकार भर रही है. यूपी चुनावों को 2019 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. इसके साथ ही नोटबंदी को लेकर लोगों के मन में क्या राय है, वो भी इन नतीजों से सामने आ सकता है.

Advertisement

हमारे सहयोगी चैनल 'इंडिया टुडे' ने इसी राज्य के नतीजों को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों, पंडितों और पत्रकारों से जाना की कौन किस पर भारी है.

ये है नतीजों को लेकर भविष्यवाणी:

मनीषा प्रियम (राजनीतिक विश्लेषक)

बीजेपी 170-180
सपा-कांग्रेस 100-110
बीएसपी 90-100
आरएलडी 20-30

अजीत झा (संपादक, रिसर्च, इंडिया टुडे)

बीजेपी 170
सपा-कांग्रेस 130
बीएसपी 90
आरएलडी 7

जावेद अंसारी (कार्यकारी संपादक, इंडिया टुडे)

बीजेपी 160
सपा-कांग्रेस 140-150
बीएसपी 90-105
आरएलडी 12-15

सुनीता अरोन (वरिष्ठ पत्रकार)

बीजेपी 160-180
सपा-कांग्रेस 130-150
बीएसपी 90-100

उदय सिन्हा (राजनीतिक विश्लेषक)

बीजेपी 90
सपा-कांग्रेस 195-210
बीएसपी 105-115
आरएलडी 8-15

शरत प्रधान (वरिष्ठ पत्रकार)

बीजेपी 170-180
सपा-कांग्रेस 150-160
बीएसपी 70-80
आरएलडी 5-10

अनुपम कपिल (ज्योतिषी)

बीजेपी 160
सपा-कांग्रेस 185
बीएसपी 53
आरएलडी 5

Advertisement
Advertisement