scorecardresearch
 

वोटिंग के दौरान मेरठ, बागपत और मथुरा में हिंसक झड़पें

यूपी चुनाव के लिए पहले दौर में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कुछ जगहों पर हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं. मेरठ के सरधना और किठौर तथा मथुरा की छाता सीट पर दो पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए.

Advertisement
X
झड़प के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई
झड़प के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई

Advertisement

यूपी चुनाव के लिए पहले दौर में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कुछ जगहों पर हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं. मेरठ के सरधना और किठौर तथा मथुरा की छाता सीट पर दो पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. सरधना से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के भाई को पिस्टल के साथ पकड़ा गया तो बागपत में भी दो समुदायों के बीच तनाव की खबरें हैं.

मेरठ के सरधना के एक बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के पहुंचने के बाद हंगामा हुआ, आरोप है कि कुछ लोगों को मतदान से रोके जाने के बाद हंगामा शुरू हुआ. पुलिस ने यहां लाठीचार्ज भी किया जिसमें कुछ लोगों को चोटें आई हैं. बताया जाता है कि यहां बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम और बीएसपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान कुरैशी के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं.

Advertisement

दूसरी ओर मेरठ में ही किठौर के राधना गांव में मंत्री शाहिद मंजूर के बूथ में जाने पर जमकर विरोध हुआ. यहां तक कि मंत्री के साथ गाली-गलौज किया गया. उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ. कार का शीशा फूट गया. किठौर से खुद हाजी याकूब कुरैशी बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

बागपत में दो समुदायों के बीच एक समुदाय को मतदान से रोकने की कोशिश किए जाने और मतदान पर्चियां छीने जाने पर आपस में पथराव तथा मारपीट हुई जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए. यहां एक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित मतदाताओं को रोका और उनकी मतदान पर्ची फाड़ दीं.

मथुरा की छाता सीट पर ही बीजेपी और आरएलडी के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए. लक्ष्मी नारायण चौधरी यहां बीजेपी से तो रिसीराज सिंह आरएलडी के टिकट पर मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement