scorecardresearch
 

मोदी जब पीएम बने तब बधाई नहीं दी, तो अब क्या दें: लालू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली अभूतपूर्व जीत पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने जनता के फैसले का तो स्वागत किया, लेकिन सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ अपने दामाद तेजप्रताप यादव मिली हार से बेहद मायूस दिखे.

Advertisement
X
लालू यादव ने ईवीएम जांच की मांग दोहराई
लालू यादव ने ईवीएम जांच की मांग दोहराई

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली अभूतपूर्व जीत पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने जनता के फैसले का तो स्वागत किया, लेकिन सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ अपने दामाद तेजप्रताप यादव मिली हार से बेहद मायूस दिखे. वहीं बीजेपी की इस जीत पर बधाई देने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब बधाई नहीं दी, तो अब क्या बधाई दें. वह कहते हैं, 'मेरे और मोदी के विचारों में काफी अंतर है. वह समाज को बांट कर राज करना चाहते हैं.'

हालांकि लालू ने इस गम को गेम में बदलने में देर नहीं लगाई और कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम को लेकर जो सवाल उठाया है, वह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'ईवीएम का पूरा प्रोजेक्ट गुजरात से चलता है और जांच होगा तो पता चलेगा, क्योंकि उसमें छेड़छाड़ की आशंका है.' लालू कहते हैं, हम लोगों ने जमीन पर घूमकर पब्लिक का रुझान देखा है. ऐसे में कहीं-कहीं दिख रहे वोटों के भारी अंतर से संदेह पैदा होता है.

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो ईवीएम की जांच की मांग करते हुए कहते हैं, 'मेरा दामाद भी सिकंदराबाद सीट से हार गया है और काफी अंतर से हारा है. मायावती की बातों में दम है और चुनाव आयोग को इसकी जांच करानी चाहिए.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग बोलेंगे कि हम हार की हताशा में ऐसी बात कर रहें है, लेकिन मामला गंभीर है.'

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत पर लालू यादव कहते हैं, 'लोग सब्जबाग के झांसे में आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में भले ही हम हार गए, लेकिन अखिलेश जी जैसा डायनामिक लीडर भी तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कहां भूल-चूक हुई, कांग्रेस-सपा गठबंधन को इसका आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

लालू हालांकि इसके साथ ही कहते हैं, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित दूसरे नेता अहंकार में हैं. उन्हें याद रखना चाहिए देश के लोग बहुत जागरूक होते हैं. जनता का रुख कब पलट जाएगा, कोई नहीं जानता.' वह कहते हैं, '2019 में का चुनाव है और इनको यूपी में विकास करने के लिए 2 साल का वक्त भी मिल जाएंगे. देखते हैं ये कितने वादे निभाते हैं. ये लोग बहुत भुलक्कड़ होते हैं, इसलिए इनकी एक-एक चीज नोट करके रखनी है.'

वहीं बीजेपी की इस जीत पर बधाई देने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब बधाई नहीं दी, तो अब क्या बधाई दें. वह कहते हैं, 'मेरे और मोदी के विचारों में काफी अंतर है. वह समाज को बांट कर राज करना चाहते हैं.'

Advertisement
Advertisement