'आजतक' ने पांच राज्यों के मौजूदा चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 'आजतक' के एख स्टिंग में साफ हुआ है कि कैसे पैसे से वोट खरीदे जा रहे हैं. इस स्टिंग से सामने आया कि कैसे उम्मीदवार पहले टिकट खरीदता है और फिर वोटर को भी खरीद लेते हैं.यूपी में मुरादाबाद से बीएसपी उम्मीदवार अतीक अहमद सैफी ने कैमरे पर बताया कि उसने चुनावों में 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि खर्च की सीमा सिर्फ 28 लाख की है. स्टिंग से सामने आया कि वोट खरीदने के लिए एक-एक घर 2000-3000 रुपये बांटे गए हैं.