चुनाव से पहले यूपी में मचे घमासान में नेता एक दूसरे के खिलाफ खुलकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की पार्टियों को स्कैम का नाम दिया. जिसके बाद अखिलेश यादव ने स्कैम की मोदी की परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया.उत्तर प्रदेश में रैलियों की बहार है. बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के बूते मैदान में हैं तो अखिलेश अपने काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. मेरठ में शनिवार को पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान अंग्रेजी के स्कैम शब्द का सियासी फुल फॉर्म समझाया.