यूपी चुनाव प्रचार में एक और हकीकत भी सामने आई है कि भतीजे अखिलेश और चाचा शिवपाल में दिलों की दूरी अभी भी खत्म नहीं हुई है. तभी इटावा की जनसभा में अखिलेश ने नाम ना लेकर भी चाचा को आरोपों के कठघरे में खड़ा किया.समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए जनता से वोट अपील के सिलसिले में सीएम अखिलेश इटावा पहुंचे, लेकिन यहां उनके दिलोदिमाग में सगे चाचा शिवपाल यादव ही छाए रहे. अखिलेश ने इटावा सदर प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता के समर्थन में वोट जरूर मांगा लेकिन उन्होंने भाषण के 80 फीसदी से भी ज्यादा हिस्से में चाचा शिवपाल को ही कोसा.
akhilesh yadav on shivpal yadav at etawah uttar pradesh election