उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने 2012 के चुनावी वादों को पूरा करने के साथ आगे की योजनाओं का ऐलान किया. अखिलेश यादव ने कहा कि लैपटॉप, कन्या विद्याधन, 108 सेवा, लोहिया आवास, समाजवादी पेंशन मजबूती से लागू होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी किसान कोष बनेगा, जो बीज खाद के लिए किसानों का ख्याल रखेगा. सरकार गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनेगा. कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल देंगे और महिलाओं को बस के किराए में छूट दी जाएगी.