scorecardresearch
 
Advertisement

अमर ने अखिलेश से कहा- बड़ों से कुछ सीखो

अमर ने अखिलेश से कहा- बड़ों से कुछ सीखो

राज्यसभा सदस्य अमर‍ सिंह ने यूपी के सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपने से उम्रदराज नेताओं से सीखना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए.Aaj Tak से Exclusive बात करते हुए अमर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को दी जाने वाली 105 सीटें बेकार गईं, मुलायम सिंह ने थाली में परोस कर अखिलेश को सत्ता दी. मुलायम सिंह ने अगर पहले कमान संभाली होती, तो हार जरूर होती सपा की, लेकिन 120-30 सीटें तो आ ही जातीं.

Advertisement
Advertisement