मेरठ में सरे बाजार कारोबारी की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो रोका, लेकिन अखिलेश-राहुल को शहजादा ठहराकर गठबंधन पर चोट करते हुए कहा कि देश को लूटने वाले विकास कैसे करेंगे.वहीं रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने गरीबों के लिए एक भी काम किया हो, तो बताए. खाते सबके खुल गए, पर 15 लाख रुपये नहीं आए.सीएम अखिलेश ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि कभी-कभी साइकिल चलाने वाला तेज गति के चलते हाथ ऊपर उठा लेता है. अब सपा की साइकिल के साथ कांग्रेस का हाथ है, तो विकास की गति क्या होगी.
amit shah attack on uttar pradesh chief minister akhilesh yadav congress vice president rahul gandhi