उत्तर प्रदेश चुनावों का सफर अब अंतिम चरणों की ओर है, अब सभी राजनीतिक दलों का फोकस वाराणसी समेत आस-पास के क्षेत्र पर रहेगा. इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गोरखपुर में रोड शो किया. गौरतलब है कि गोरखपुर बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है. रोड शो में अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ और ओम माथुर भी मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने मोदी-योगी के नारे लगाये.