पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी को आजादी के बाद देश का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री करार दिया.अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. पांच राज्यों की जनता ने 2014 में जो ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ था, उससे भी ज्यादा समर्थन देकर पीएम के काम पर अपनी मुहर लगाई है.