यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी रैली में जनता से आने वाले चुनाव में गायत्री प्रजापति को जीताने की अपील की है. प्रजापति अमेठी सीट से सपा उम्मीदवार हैं. अमेठी की सीट कांग्रेस का गढ़ रही है, जिसके लिए वो लगातार दबाव बना रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह को टिकट दिया जाए. गौरतलब है कि अमिता सिंह को हराकर ही गायत्री प्रजापति चुनाव जीते थे.