scorecardresearch
 
Advertisement

ExitPoll2017: बीजेपी की बल्ले-बल्ले

ExitPoll2017: बीजेपी की बल्ले-बल्ले

एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत की सबसे बड़ी वजह मोदी लहर मानी जा रही है. यूपी ही नहीं बल्कि बाकी राज्य में भी मोदी नाम बीजेपी का सबसे बड़ा सहारा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा उसकी तस्दीक इंडिया टुडे-एक्सिस-माय- इंडिया एक्ज़िट पोल से होती दिखाई दे रही है. यूपी में मोदी लहर भगवा सुनामी में तब्दील हो गई. नतीजतन उत्तर प्रदेश के इतिहास में बीजेपी सबसे शानदार जीत में से एक हासिल करने से महज़ एक दिन दूर है. इंडिया टुडे ग्रुप के लिए किए गए एक्सिस-माय-इंडिया एक्ज़िट पोल के मुताबिक बीजेपी यूपी में 251 से 279 सीटों पर ज़बरदस्त जीत हासिल करने जा रही है.

Advertisement
Advertisement