राम का वनवास तो चौदह साल का था, लेकिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी का वनवास पंद्रह साल का हो गया था. अब जीत की अयोध्या लखनऊ में सजेगी. राजपाट जिसका भी हो लेकिन जीत के महानायक तो नरेंद्र मोदी ही हैं.उत्तर प्रदेश की लड़ाई मोदी के लिए उनकी साख और सम्मान की लड़ाई थी. तीन साल पहले वाराणसी से चुनाव लड़कर उन्होंने अपना नाता जोड़ा था. इस चुनाव में उन पर बाहरी होने का आरोप लगा तो गोद लिया बेटा बताकर यूपी का दिल जीत लिया.