scorecardresearch
 
Advertisement

आजम खान की फिर बदजुबानी

आजम खान की फिर बदजुबानी

आजम खान ने रामपुर की एक चुनावी सभा में अमर सिंह पर हमला बोलते हुए एक बार फिर हर तरह की भाषायी मर्यादा तोड़ डाली. उन्होंने मंच से अमर सिंह पर तमाम भद्दी टिप्पणियां कीं. देश के प्रधानमंत्री को भाषायी मर्यादा और संस्कार सिखाने वाले समाजवादी आजम खान की भाषा का संस्कार देखिए. कैसी गंगा-जमुनी तहजीब के तट से नहा कर निकली है उनकी भाषा.रामपुर से आजम खान ने पहले तो अमर सिंह की लानत मलामत की. फिर प्रधानमंत्री पर आ गए. लंबे समय से कानून व्यवस्था का सवाल झेल रही उत्तर प्रदेश की सरकार पर चुप रहे. अलबत्ता चुनावी हत्याओं के लिए प्रधानमंत्री और अमित शाह पर सवाल दाग दिये.

Advertisement
Advertisement