बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि विधान सभा चुनावों में पार्टी को नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा मिलेगा. वे चाहते हैं कि विपक्ष नोटबंदी को मुद्दा बनाए, इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा.उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान में 90 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद जताते हुए शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापारी कानून व्यवस्था से नाराज हैं. चुनाव की घोषणा के बाद 23 व्यापारियों की हत्या हुई है. वहीं किसानों की कर्ज माफी पर अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार कर्ज माफी के खिलाफ नहीं है. यूपी में किसान पूरी तरह से गड्ढे में हैं, उन्हें प्लेटफॉर्म देना होगा.