उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है. दिल्ली से देहरादून और लखनऊ तक बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. बीजेपी को यूपी में 325 सीटों पर जीत मिली है वहीं उत्तराखंड की 70 सीटों में से 57 सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिलों में पार्टी की जीत का जश्न मनाया.होली के मौके पर रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. साथ ही होली पर जीत के जश्न में पटाखे भी चलाए गए. यूपी में पहली बार बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिली है. यहां सत्ताधारी सपा, कांग्रेस, और बीएसपी को एकतरफा शिकस्त का सामना करना पड़ा है.