scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी को कसाब से मुक्ति चाहिए-अमित शाह

यूपी को कसाब से मुक्ति चाहिए-अमित शाह

यूपी चुनाव में स्कैम, कब्रिस्तान-श्मशान और गुजरात के गधे के बाद अब कसाब की भी एंट्री हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चौरी चौरा में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि यूपी को कसाब से मुक्ति चाहिए. शाह ने इसका अर्थ भी बताया और कहा कि 'क से कांग्रेस, स से सपा और ब से बसपा'. गौरतलब है कि कसाब मुंबई हमले में शामिल एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकी था जिसे 2014 में फांसी दे दी गई थी.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा में दोनों ओर खाई है, इसलिए लोगों के लिए सिर्फ बीजेपी का रास्ता खुला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अध्यादेश लाकर सारे बूचड़खाने बंद करवा देंगे, हम पूरे राज्य में दूध-पानी की नदियां बहाएंगे.

Advertisement
Advertisement