बीएसपी सुप्रीमो मायावती 15 जनवरी को 61 साल की हो गई हैं. मायावती ने रविवार को बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बीजेपी नूरा कुश्ती खेल रही हैं.अपने जन्मदिन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी-समाजवादी पार्टी पर चुनाव फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि वोटों की सियासत के लिए सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है, वहीं कांग्रेस को माया ने वेटिंलेटर पर बताया. बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव के नजदीक आने पर ही बीजेपी को उनके परिवार के कारोबार में गलतियां दिख रही हैं.