scorecardresearch
 
Advertisement

क्या कांग्रेस-सपा में टूट गई गठबंधन पर बात?

क्या कांग्रेस-सपा में टूट गई गठबंधन पर बात?

क्या समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बात टूट गई है या फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा अपनी संभावित सहयोगी पार्टी के खिलाफ दबाव की रणनीति का इस्तेमाल कर रही है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अखिलेश यादव ने आज जिन 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उनमें उन सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं जिनपर पिछली बार कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और वो कांग्रेस की डिमांड लिस्ट में शामिल थीं. हालांकि सपा के उपाध्यक्ष किरण मॉय नंदा का कहना है कि हम कांग्रेस को 84-89 सीटें दे सकते हैं.अखिलेश यादव की लिस्ट में मथुरा, खुर्जा, हापुड़, शामली, स्याना, स्वार-टांडा पर सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. मथुरा से कांग्रेस के सीएलपी प्रदीप माथुर 4 बार से विधायक हैं, वहीं खुर्जा से बंशी पहाड़िया, हापुड़ से गजराज सिंह और शामली से पंकज मलिक कांग्रेस के विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement