यूपी में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ताबड़तोड़ रैलियां कर अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. दूसरी तरफ उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव भी रोज चुनावी रैलियां कर रही हैं. अपनी रैलियों में वो बीजेपी समेत विपक्षी दलों पर पलटवार कर रही हैं.बीजेपी ने भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनावी समर में प्रचार के लिए उतारा है. स्मृति लगातार अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कर रही है और डिंपल यादव में उनके हर तंज का जवाब देने से नहीं चूक रही हैं.