बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने फर्रूखाबाद रैली में अखिलेश के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने शिवपाल का अपमान किया है. मायावती उत्तर प्रदेश में बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में अब तक मेरठ, अलीगढ़, बुलन्दशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली और फिरोजाबाद जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर चुकी हैं. यहां उनकी रैलियों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी.