गुजरात के गधों की गूंज अब उत्तर प्रदेश में जोर पकड़ती जा रही है. लिटिल रण ऑफ कच्छ के जंगली गधों पर अखिलेश यादव के बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है. कहा है कि यूपी के सीएम तो गधों से ही डर रहे हैं. बाद में अखिलेश ने आरोप लगाया कि मोदी साहब अभी भी गधों के बीच फंसे हैं. देखिए यूपी के सियासी दंगल में गदहापचीसी का खेल.