प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पास स्थित गढ़वा घाट आश्रम पहुंच गए हैं. मोदी गढ़वा घाट पहली बार पहुंचे हैं, जिसे यादवों द्वारा स्थापित पीठ माना जाता है और यादवों में इस मठ को लेकर काफी श्रद्धा भाव है. प्रधानमंत्री ने गौशाला में गायों को चारा खिलाया. पीएम मोदी ने यहां पूजा भी और संतों से मुलाकात भी की. संतों ने प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने यहां की गौशाला में गायों को केले भी खिलाए. पीएम संत समागम में भी शामिल हुए.