मेरठ के सरधना से विधायक और यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम के भाई गगन सोम को हिरासत में लिया गया है. गगन सोम पर वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर पिस्टल ले जाने का आरोप है. उनसे पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. संगीत सोम के भाई पोलिंग बूथ के पास पिस्तौल लेकर घूम रहे थे.