उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों पूरे शबाब पर है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. सड़क से लेकर सैटेलाइट तक के चर्चे हो रहे हैं. एक तरफ 'काम बोलता है' के नारे लगाए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर 'कारनामा बोलता है' का बयान उछाला जा रहा है.परिवारवाद और विकासवाद के नाम पर रैलियों का रण छिड़ा है. इस सियासी समर का सूरमा कौन बनेगा. ये बाद की बात है, मगर आज की बात ये है कि बयान बहादुर अपना हर दांव आजमा रहे हैं. 'हल्ला बोल' में देखिए क्या मोदी का सैटेलाइट बनाम अखिलेश की सड़क के बीच किसकी जीत होगी.