लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की पत्नी सावित्री सिंह, बेटे नीरज सिंह और बहू ने भी मतदान किया. आजतक संवाददाता मौसमी सिंह के साथ बातचीत में सावित्री सिंह का कहना था कि इस चुनाव में गृहणियों का सबसे बड़ा मुद्दा महिलाओं की सुरक्षा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में सुरक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है. वहीं, नीरज सिंह ने कहा कि युवा विकास चाहते हैं.