बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुरादाबाद के मझोला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भाजपा दिल्ली जैसे छोटे राज्य की कानून व्यवस्था को संभाल नहीं सकती है तो उत्तर प्रदेश जोकि दिल्ली से कई गुना बड़ा है उसे कैसे संभाल सकती है.मायावती ने कहा कि अगर आप लोग भाजपा और अन्य विरोधी पार्टियों के हथकंडे से सावधानी बरतते हैं तो बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी और प्रदेश को एक बार फिर से बेहतर शासन देने का काम करेगी.