प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के गाजियाबाद में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये चुनाव यूपी में विकास का 14 साल का बनवास खत्म करेगा. पीएम मोदी ने यूपी के लोगों से अपील की कि अपनी किस्मत बदलने के लिए इस बार वोट करें. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से मिलकर किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की. नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश को लाइन में लगा दिया. एक भी अमीर आदमी लाइन में नहीं लगा. पहले मोदी जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है. उन्होंने कहा था कि 14.5 लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान में है. कालाधन पर कोई कार्रवाई नहीं की. विदेशों में कालाधन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.