यूपी के डिप्टी सीएम बनने जा रहे केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि वो आलाकमान के कहने पर ये जिम्मेदारी लेने को राजी हुए वरना उन्हें सरकार में पद की कोई लालसा नहीं थी. योगी आदित्यनाथ ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि यूपी बहुत बड़ा राज्य है और हम उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे लाना चाहते हैं. इस वजह से पार्टी ने राज्य में दो उपमुख्यमंत्री तय किए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी का विकास और सुशासन हमारा एजेंडा होगा.