यूपी चुनाव में आज प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियां पूर्वांचल में वोटरों की लुभाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. इलाके की 40 सीटों की अहमियत इसी बात से साबित होती है कि पीएम मोदी पिछले तीन दिनों से यहां प्रचार कर रहे हैं. रविवार की रात वो वाराणसी में ही रुके. साल 2012 में बीजेपी को वाराणसी की 8 में से सिर्फ 3 सीटें मिली थीं. लेकिन 2014 में पार्टी को इन सभी हलकों में बढ़त हासिल हुई थी.