वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का काफिला जब काशी विश्वनाथ मंदिर इलाके में पहुंचा, तो वहां बिजली गुल हो गई. ये वाक्या तब हुआ जब राहुल और अखिलेश काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने जाने वाले थे. हालांकि करीब 15 मिनट के बाद बिजली वापस आ गई, लेकिन इससे अखिलेश के उस दावे की पोल खुल गई जिसमे उन्होंने कहा था कि वाराणसी में हम 24 घंटे बिजली देते हैं. साथ ही पीएम मोदी को हमले का एक और मौका भी मिल गया.जैसे ही बिजली गई बीजेपी नेताओं के बयान बरसने लगे, खुद पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में 24 घंटे बिजली मौजूद रहने के दावे की रियलिटी रिपोर्ट आ गई है.