बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के अंदर मचे घमासान को देखते हुए मुस्लिम वोटरों से बीएसपी को वोट देने की अपील की है ताकि समुदाय के वोट बेकार न जाएं. मायावती ने बुलंदशहर में आयोजित रैली में कहा कि सपा का वोट अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंटेगा. इससे उनके कैंडिडेट हारेंगे और अगर अल्पसंख्यक उनके साथ गए तो उनका वोट बेकार जाएगा और बीजेपी जीत जाएगी.मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी के काम को सपा ने अपना नाम दिया है. सपा में इस समय घमासान मचा हुआ है. पुत्रमोह में मुलायम ने शिवपाल का साथ छोड़ दिया है.