वाराणसी में पीएम मोदी के रोड पर मायावती ने बड़ा हमला बोला है. वाराणसी में ही रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने बोला कि पीएम यहां मंदिर में पूजा-पाठ कर लें या पूरी कैबिनेट को प्रचार के लिए उतार दें लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. मायावती ने कहा कि पूजा-पाठ से कुछ होने वाला नहीं है. साथ ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दागियों से भरी हुई है और कांग्रेस ने भी दागी चेहरों का हाथ थाम लिया है.