बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ के पोल बूथ नंबर 251 पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी कम से कम 300 सीटें जीतकर अपने बूते पर अगली सरकार बनाएगी. मायावती का कहना था कि वो ये बात पिछले दो चरणों की वोटिंग और अपनी चुनावी रैलियों में जुटने वाली भीड़ को देखकर कह रही हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता मौजूदा सरकार के गुंडाराज से तंग आ चुकी है और बीजेपी को भी दोबारा आजमाने के मूड में नहीं है.