बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज बड़ा बयान दिया है. कानपुर में बीएसपी की रैली के दौरान मायावती ने कहा कि अगर उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो वो विपक्ष में बैठेंगी. लेकिन किसी भी पार्टी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगी.ये मायावती का काफी अहम बयान है. क्योंकि सत्ता के गलियारे में अंदरखाने ये चर्चा है कि त्रिशंकु विधानसभा की हालत में बीएसपी, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. लेकिन आज मायावती ने साफ कर दिया कि किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत ना मिलने की सूरत में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं करेंगी.