एटा के रामलीला ग्राउंड में आज मायावती ने जनसभा की और बीजेपी पर खूब निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी का अति पीड़ादायक फैसला किया, जिसमें करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हुए हैं. इस दौरान मायावती ने कासगंज की 7 विधानसभा सीटों के बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. मायावती की जनसभा को देखते हुए रामलीला ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी.