वोट डालने से पहले समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह धड़े के नेता शिवपाल यादव ने आजतक संवाददाता कुमार अभिषेक से खास बातचीत की. शिवपाल ने जसवंत नगर सीट से जीत का भरोसा दिलाया. उनका कहना था कि उन्होंने पूरा चुनाव अपने इलाके की जनता पर छोड़ दिया है. यादव ने दोहराया कि उनके मन में अखिलेश यादव को लेकर कोई मलाल नहीं है और नेताजी का विश्वास उनपर अब भी कायम है.