scorecardresearch
 
Advertisement

गठबंधन को भी मुलायम का 'आशीर्वाद'

गठबंधन को भी मुलायम का 'आशीर्वाद'

पिछले काफी समय से परिवार में चले रहे घमासान और बेटे अखिलेश से तनाव के बाद सपा पर नियंत्रण खो चुके नेताजी मुलायम सिंह यादव फिर बेटे पर मेहरबान दिख रहे हैं. कांग्रेस से गठबंधन का विरोध कर रहे मुलायम सिंह ने पार्टी के लिए चुनावी कैंपेन करने पर हामी भर दी है. सूत्रों की मानें तो 9 फरवरी को मुलायम चुनावी अभियान शुरू कर सकते हैं.पहले मुलायम सिंह ने सपा और कांग्रेस के गठंबधन का विरोध किया था. अब नेताजी ने अखिलेश को आर्शीवाद दिया है. हालांकि, ये साफ नहीं किया है कि वे प्रचार सिर्फ सपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे या गठबंधन के लिए करेंगे. मुलायम सिंह दिल्ली में हैं. इससे पहले मुलायम ने अपने समर्थकों से कहा था कि वे कांग्रेस को मिली 105 सीटों पर नामांकन दाखिल करें.

Advertisement
Advertisement